25 को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तय होगा नेता विरोधी दल

डीएन ब्यूरो

सपा के विधायकों की गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। इस मीटिंग में हार के कारणों पर चर्चा हुई। वहीं इस बैठक में नेता विरोधी दल का भी चयन होना था। अब लखनऊ में 25 मार्च को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता विरोधी दल का चयन होगा।

बैठक में अखिलेश और शिवपाल एक साथ
बैठक में अखिलेश और शिवपाल एक साथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की बैठक आज लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में शिवपाल सिंह यादव व आजम खां के साथ ही पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे।आज की बैठक में नेता विरोधी दल का भी चयन होना था। अब लखनऊ में 25 मार्च को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता विरोधी दल का चयन होगा। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपरीत परिस्थितियों में जीत कर आये सभी विधायकों को बधाई दी है। 

अखिलेश ने कहा- अब पीछे मुड़कर​ नहीं देखना

मीटिंग के बाद राजेंद्र चौधरी ने कहा- अखिलेश ने कहा कि अब पीछे मुड़कर​ नहीं देखना चाहिए। यह भी मांग उठी की अब आगे के चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए।  नेता विधानमंडल दल चुनने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अधिकृत किया गया। विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि, मीटिंग में हार के कारणों को लेकर चर्चा हुई है।  नेता विधानमंडल दल के नेता को चुनने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंप दिया गया है।

बैठक से पहले अखिलेश-शिवपाल और आजम ने की मीटिंग

विधायकों की बैठक में शामिल होने से पहले अखिलेश-शिवपाल और आजम ने बंद कमरे में मीटिंग की।  इस कमरे में करीब आधे घंटे तक ये तीनों नेता एक साथ रहे।  इसके बाद तीनों नेता कमरे से निकलकर विधायकों की मीटिंग में शामिल हुए।

आजम हो सकते हैं विधान मंडल दल के नेता

सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में सपा विधान मंडल दल की रेस में आजम खान सबसे आगे दिखे।  सपा के ज्यादातर विधायकों ने आजम के नाम को सहमति जताई। वहीं, इसके अलावा रामगोविंद चौधरी का भी नाम शामिल रहा। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 मार्च को

मीटिंग में यह तय हुआ कि 18 को हारे हुए विधायक और 19 मार्च को जिलाध्यक्षों की बैठक होगी।  साथ ही सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी 25 मार्च को बुलाई गई।










संबंधित समाचार