मुंबई में पिछले 17 साल में इसी मार्च माह में इस दिन हुई सबसे ज्यादा बारिश

डीएन ब्यूरो

मुंबई में 16.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो मार्च 2006 के बाद अभी तक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

21 मार्च को एक दिन में हुई पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा बारिश
21 मार्च को एक दिन में हुई पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा बारिश


मुंबई: मुंबई में मंगलवार को 16.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो मार्च 2006 के बाद अभी तक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के मुंबई केन्द्र की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला में 10 मार्च, 2006 को 11.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी।

नायर ने कहा, ‘‘(मंगलवार को) पिछले 17 साल में एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है।’’

इससे पहले 1918 में कोलाबा वेधशाला में शहर में मार्च में एक दिन में सबसे ज्यादा 34.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी।

मुंबई में मार्च के महीने में बिरले ही बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आयी नमी के कारण बारिश हुई है।










संबंधित समाचार