महराजगंज: गड़ौरा में सड़क निर्माण में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करना ग्रामीणों का पड़ा भारी, पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सड़क निर्माण में कथित धांधली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में 14 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज होने से ग्रामीण भय और गुस्से में हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीण ने बुधवार को किया था प्रदर्शन और सड़क जाम
ग्रामीण ने बुधवार को किया था प्रदर्शन और सड़क जाम


महराजगंज: सड़क निर्माण में धांधली और मानकों के विपरित निर्माण का विरोध-प्रदर्शन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रदर्शन और सड़क जाम करने वाले 13 नामजद लोगों समेत 14 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निचलौल क्षेत्र के गडौरा कस्बे से शिव मंदिर इटहियां के पास लम्हुआ पुलिस चौकी तक चार किलोमीटर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमे मानक के विपरित कार्य किए जाने के आरोपों को लेकर कल ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम और प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार पर लारवाही का आरोप लगाया था।

इस मामले को लेकर ठूठीबारी पुलिस द्वारा 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमे जंत्री यादव, रमाकांत चौहान, रवि चौहान, नथुनी चौहान, सुरेश रौनियार, अनूप चौहान, लल्लन, सुग्रीव चौहान, निर्मला देवी, मंटू बिंद की पत्नी, मोधी चौहान की पत्नी, इन्ने चौहान की पत्नी, रामसेवक बिंद की पत्नी समेत आधा दर्जन महिलाएं शामिल हैं।

ठूठीबारी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बालमुकुंद चौहान की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 0144/2023 के तहत धारा 143,186 और 341 दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।










संबंधित समाचार