फतेहपुर: BSF जवान के बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
फतेहपुर में एक बीएसएफ जवान के बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर में एक बीएसएफ जवान के बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था युवक
मृतक की पहचान अनिरुद्ध प्रताप सिंह उर्फ शुभम (26) के रूप में हुई है। वह जाफरगंज थाना क्षेत्र के पूरेदान गांव निवासी बीएसएफ जवान राजेश सिंह कछवाह का बेटा था। उसके पिता जोधपुर, राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात हैं। अनिरुद्ध अपनी मां सुधा सिंह और छोटे भाई रुद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह के साथ फतेहपुर शहर के राधानगर मोहल्ले में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें
अवसाद में था युवक
परिजनों के मुताबिक, अनिरुद्ध पिछले कुछ समय से अवसाद में था क्योंकि उसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। वह अपनी बाइक से रेलवे लाइन तक पहुंचा, गाड़ी को किनारे खड़ी की और तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रमेश पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर पुलिस ने उतारी टप्पेबाजों की टोपी