Weather Alert: कहीं सूरज की तपिश से छूट रहे पसीने, तो कहीं बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में तेजी से बदल रहे मौसम के चलते कई इलाकों में सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं पर बारिश होने से लोगों को राहत मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। जानें आपके शहर में मौसम का ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः  इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दिल्ली में चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दोपहर में सूरज आग बरसा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ गर्मी का सितम जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कहीं बरस सकते हैं मेघा, तो कहीं येलो अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में मौसम का ताजा हाल 

वहीं दूसरी ओर अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ अगले 2 दिनों में झारखंड में और अगले 4-5 दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश, गरज, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

13 और 14 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ साथ रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में शाम से हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है, जो अमूमन अप्रैल के अंत तक चलती है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  सुबह 10 बजे से ही दिल्ली में सूरज की तपिश बढ़ने लगती है। 










संबंधित समाचार