Honeymoon Paan: क्या आप जानते हैं सुहागरात स्पेशल पान के बारे में? पान के शौक़ीन हैं तो देखें यह Video
क्या आप भी पान के शौक़ीन हैं? क्या आप जानते हैं सुहागरात स्पेशल पान के बारे में? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ के यह खास रिपोर्ट और देखिये वीडियो
महराजगंज: नगर के हनुमानगढ़ी के रहने वाले मनीष निगम हनुमानगढ़ी चौराहे पर निगम पान भंडार के नाम से दुकान चलाते है। वो अपने पान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी यह दुकान 85 साल पुरानी है।
उनके दुकान पर बने पान के दीवानों की तादाद बेहद लंबी है। उनकी दुकान पर अलग-अलग तरह के बहुत से पान मिलते हैं। जिले में आयोजित लगभग हर बड़े कार्यक्रम में उनका स्टाल लगता है। भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी इनके पान का स्वाद चख चुके है। लोग मनीष निगम को सेलिब्रिटी पान वाला भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
यहां मिलता है 3500 रुपए तक का पान
डाइनामाइट न्यूज़ से मनीष निगम ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां अलग-अलग तरह के पान मिलते हैं। इनमें 10 रुपए से लेकर 3500 रूपये तक के पान शामिल हैं। उनके दुकान पर 1280 रुपये तक का मिनरल वाटर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें |
Advocate Amendment Bill: अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ़ महराजगंज में अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा
सुहागरात स्पेशल पान रहता है चर्चा में
उनके यहां का सुहागरात स्पेशल कोहिनूर पान अक्सर चर्चा में रहता है। जो नवविवाहित कपल्स के लिए स्पेशल तरीके से बनाया जाता है। इसको लेकर कई बातें होती है लेकिन इस पान की खास बात है कि यह पान सोने के कवर में लिपटा हुआ रहता है।