आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा ने संभाला पंजाब के मुख्य सचिव का पदभार, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग वर्मा ने शनिवार को यहां पंजाब के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा
आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा


चंडीगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग वर्मा ने शनिवार को यहां पंजाब के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया।

वर्मा, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार जुनेजा की जगह ली है। जुनेजा 30 जून को सेवानिवृत हुए।

यह भी पढ़ें | वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव नियुक्त, जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पंजाब सिविल सचिवालय में वर्मा के पदभार ग्रहण करने के दौरान जुनेजा के अलावा मलविंदर सिंह जग्गी, कुमार राहुल और सोनाली गिरि सहित अन्य आईएएस अधिकारी मौजूद थे।

वर्मा इससे पहले गृह मंत्रालय एवं न्याय में अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ-साथ अन्य अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें | IAS Pradeep Kumar Jena: आईएएस प्रदीप कुमार जेना ओडिशा के नये मुख्य सचिव नियुक्त, जानिये उनके बारे में

पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अधिकारी बठिंडा, लुधियाना और जालंधर जिलों के उपायुक्त रह चुके हैं।










संबंधित समाचार