मुझे अप्रत्यक्ष रूप से संन्यास लेने को कहा गया: साहा
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद यह पहला मौक़ा है कि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है।
कोलकाता: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद यह पहला मौक़ा है कि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है।
पिछले कुछ समय से साहा और ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की विकेटकीपिंग ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
T-20 Cricket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम
हालांकि पिछले दो साल से पंत ने साहा के ऊपर बढ़त ले ली थी। टीम से बाहर होने के बाद साहा ने क्रिकइंफ़ो से बात की।
साहा ने कहा,'मैं कभी गुस्सा नहीं होता हूं और ना अभी हूं। मुझे इस चयन निर्णय के बारे में दक्षिण अफ़्रीका में ही बता दिया गया था, लेकिन मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया।
यह भी पढ़ें |
सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
अब जब टीम का चयन हो गया है, तो मैंने सिर्फ़ उन सवालों का ज़वाब दिया है, जो मुझसे पूछा गया।(वार्ता)