सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एलेन बार्डर को शुक्रवार प्रतिष्ठित आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
लंदन: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एलेन बार्डर को शुक्रवार प्रतिष्ठित आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
आस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की तीनों हस्तियों को यह सम्मान दिया गया।
यह भी पढ़ें |
मुझे अप्रत्यक्ष रूप से संन्यास लेने को कहा गया: साहा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमानुसार किसी भी क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के पांच वर्ष बाद उसे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में नवंबर 2013 में रिटायर हुये सचिन इस वर्ष इस सम्मान के हकदार बन गये।
यह भी पढ़ें |
T-20 Cricket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम
आईसीसी का यह सम्मान पाने वाले सचिन छठे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ है।(वार्ता)