Sports: नस्ली टिप्पणी के बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज इस बढ़ाई गई सुरक्षा
इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन एक दर्शक ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद अब उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मेहमान टीम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफरा आर्चर पर पहले मैच के दौरान हुई नस्लीय टिप्पणी के बाद हैमिल्टन में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
तीन मार्च: क्रिकेट की दो बड़ी घटनाओं का गवाह
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ये जगह हुई तय, इस दिन खेला जाएगा मैच
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: तेंदुलकर ने की गरीब लोगों की आर्थिक मदद
माउंट मानगनुई में खेले गये पहले टेस्ट के फाइनल दिन किसी कीवी दर्शक ने इंग्लिश गेंदबाज़ आर्चर के रंग को लेकर उन पर टिप्पणी की थी। आर्चर ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा था जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनसे माफी मांगी थी और आरोपी को ढूंढने के लिये हर संभव कदम उठाने का भरोसा जताया है।