Sports: इस दिन से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, यहां जानें कब और कहां होंगे मैच

डीएन ब्यूरो

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए किस दिन से और कहां खेले जाएंगे मैच

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के बाद भारत के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह दौरा 27 नवंबर को शुरू होगा।टेस्ट सीरीज से पहले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरा: शेड्यूल

वनडे सीरीज

पहला वनडे, 27 नवंबर- सिडनी 
दूसरा वनडे, 29 नवंबर- सिडनी
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर- केनबरा 

टी 20 सीरीज

पहला टी 20: 4 दिसंबर- केनबरा 
दूसरा टी 20: 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा टी 20: 8 दिसंबर-सिडनी

 

टूर मैच

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया ए, 6-8 दिसंबर, Drummoyne ओवल  
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया, 11-13 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी - सिडनी
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी - ब्रिस्बेन










संबंधित समाचार