Sports Buzz: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ब्रेट ली ने इस भारतीय खिलाड़ी का लिया नाम
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि ये भारतीय खिलाड़ी में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच के कारण लिवरपूल में फैला कोरोना, जांच की मांग
ब्रेट ली ने शनिवार को क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानना है कि विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने के लिए वो सभी तीन खूबियां है जो चाहिए। लेकिन जब हम सचिन की बात करते है तो क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा और हमें इंतजार करना होगा।”
उन्होंने कहा, “हम अविश्सनीय आंकड़ों की बात कर रहे हैं और अगर विराट सात-आठ साल इसी तरह से क्रिकेट खेलते हैं तो संभव है कि वह बड़े आराम से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।”