देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: उत्तर भारत में एक बार फिर तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया  मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो में देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-तूफान, भारी बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: सावधान! यूपी में और उग्र होकर कहर बरपा सकता है मौसम, 33 जिलों के लिये अलर्ट जारी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बारिश और आंधी चेतावनी के संदर्भ में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 7 और 8 मई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के कहर से यूपी में हाहाकार, 45 लोगों की मौत

कुछ दिनो पहले आंधी-तूफान ने यूपी के कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई थी, इसमें अब तक लगभग 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। सबसे ज्यादा हाहाकार आगरा में देखने को मिला, जहां 35 से अधिक लोगों का मौत हो गयी। इसके अलावा भारी मात्रा में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।










संबंधित समाचार