Gorakhpur Airport: गोरखपुर से दिल्ली आने वाले पैसेंजर्स के लिये खुशखबरी, जल्द शुरू होगी बंद पड़ी ये फ्लाइट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले पैसेजर्स के लिये बंद की गई फ्लाइट को फिर से शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इससे बड़ी संख्या में एयर पैसेंजर्स को सुविधा मिलेगी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फ्लाइट के ग्रीष्‍मकालीन शेड्यूल को मिली मंजूरी
फ्लाइट के ग्रीष्‍मकालीन शेड्यूल को मिली मंजूरी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली आने वाले एयर पैसेंजर्स के लिये जल्द पुरानी तरह की विमान सुविधा मिलने जा रही है। ग्रीष्‍मकालीन शेड्यूल को मंजूरी मिलने के बाद स्पाइस जेट 28 मार्च से गोरखपुर से दिल्ली के लिये इवनिंग फ्लाइट (सायंकालीन उड़ान) शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिये टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने 21 जुलाई 2020 को यह इवनिंग फ्लाइट शुरू की थी लेकिन एक माह बाद यह बंद हो गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्पाइस जेट ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए रोजाना इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। शाम 4.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट शाम को 5.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और कुछ देर बाद उसी शाम छह बजे के आसपास गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना होगी। कपंनी ने इसके लिये बुकिंग शुरू कर दी है।

इस फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से दिल्ली के लिये उड़ान भरने वाले विमानों की कुल संख्या 10 हो जाएगी। जिसमें दिल्ली की चार, मुंबई की दो, बंगलुरु, कोलकाता, प्रयागराज और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट शामिल है।










संबंधित समाचार