Good News: गोरखपुर से दिल्ली जाने की राह हुई आसान, जल्द ही मिलेगी एक और नई फ्लाइट, जानिए कब से भरेगी उड़ान

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर से दिल्ली सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्ली जाने की राह और आसान होने वाली है। जल्द ही गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू होने वाली है, जानिए फ्लाइट से जुड़ी सारी डिटेल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोरखपुरः अब दिल्ली का सफर करन वालों के लिए आसानी बढ़ गई है। जल्द ही गोरखपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा बढ़ने वाली है। जिसके बाद अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए कुल पांच फ्लाइट हो जाएगी। 

विमान कंपनी इंडिगो 22 जुलाई से दिल्ली के लिए एक और उड़ान शुरू करने जा रही है। दिल्ली से यह विमान दोपहर तीन बजे गोरखपुर पहुंचेगा और 40 मिनट बाद 3.40 बजे गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इंडिगो की दिल्ली के लिए पहले से एक उड़ान सुबह 8.40 बजे से हो रही है।

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर वाजपेई ने बताया कि इंडिगो की यह नई फ्लाइट शुरू होने के साथ ही अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए पांच उड़ानें हो जाएंगी। इनमें स्पाइस जेट और इंडिगो की दो-दो व एयर इंडिया की एक उड़ान शामिल है। गोरखपुर से विभिन्न शहरों के लिए अब कुल 13 उड़ानें हो जाएंगी। इनमें दिल्ली के लिए सर्वाधिक पांच, मुंबई के लिए तीन, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए एक-एक उड़ान शामिल है।

बता दें कि कल ही राज्य सरकार ने ये घोषणा की है कि किसी अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश आने के लिए अब यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। सफर से 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर अनिवार्य है।

 लेकिन वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को जांच में छूट दी जा सकती है। हालांकि उन्हे दोनों डोज की रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। रेल, बस या हवाई यात्रा कर दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग और एंटीजेन टेस्ट के बाद गंतव्य के लिये जाने की इजाजत मिलेगी।










संबंधित समाचार