योगी के इस्तीफे से खाली गोरखपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए नामांकन शुरू

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।

नामांकन स्थल
नामांकन स्थल


गोरखपुर: गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 20 फरवरी तक चलेगी। गोरखपुर लोकसभा सीट सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से खाली पड़ी थी।

नामांकन का पर्चा सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भरा जा सकेगा। यह नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में होगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 21 फरवरी को दाखिल किेये गये सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी अपनी नामांकन को वापस लेना चाहते हैं तो वो 23 फरवरी तक वापस ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में हैवानियत की सारी हदें पार, कार में युवक को बांधकर जिंदा जलाया

नामांकन के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

 

इस उप चुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को होगा जबकि इसके चुनाव परिणाम 14 मार्च को घोषित किये जायेंगे। 

यह भी पढ़ें | सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे योगी, भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी










संबंधित समाचार