योगी आदित्यनाथ का दावा बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा
योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, बोले- विकास के क्षेत्र में नाकाम साबित हुई है राज्य सरकार
गोरखपुर: बीजेपी सांसद और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह ही गोरखनाथ के बूथ नंबर 3705 में वोट डाला। मतदान के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश का विकास करने में नाकाम रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। आदित्यनाथ के मुताबिक सीएम का चेहरा ना होना उनकी पार्टी को वोटिंग में नुकसान नहीं पहुंचाएगा। योगी ने कहा कि यूपी में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा।
बता दें, कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान जारी है।
गोरखपुर में विधानसभा की 9 सीटों पर 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिनके भाग्य का फैसला 34,32,793 मतदाता करेंगे जिसमें 19,02599 पुरुष, 15,29,986 महिला, 208 थर्ड जेंडर , 55933 युवा मतदाता 14,599 दिव्यांग हैं। वहीं इसके लिए 3705 बूथ,2034 मतदान केंद बनाए गए है।