डिंपल यादव: पीएम मोदी के तीन-तीन बार रोड शो, सपा के काम का ही नतीजा हैं

डीएन ब्यूरो

सांसद डिंपल यादव- अखिलेश भइया पर जनता का भरोसा ऐसा है कि प्रधानमंत्री जी को तीन-तीन बार रोड शो बनारस में करना पड़ रहा है।

सांसद डिंपल यादव भदोही में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए
सांसद डिंपल यादव भदोही में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए


भदोही: समाजवादी पार्टी की सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिनों से जारी वाराणसी के मेगा रोड शो पर तीखा हमला किया है। भदोही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा, पीएम मोदी तीन दिनों तक काशी में रुके और पहला रोड शो फेल हो गया. दूसरे में मज़ा नहीं आया और तीसरा भी कुछ कर नही पाये।

डिंपल यादव ने ​भदोही की जनसभा में कहा कि हमारे काम का ही नतीजा है कि पीएम को तीन-तीन बार रोड शो करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं मंचों से अपराध के झूठे आंकडे देने वाले को कहना चाहती हूं कि अपराध में हम 22वें नंबर पर हैं।

 

पढ़िए डिंपल यादव के भाषण की खास बातें

जो झूठे आकंड़े पेश करते हैं, वो कारनामे करते हैं।

पीयूष गोयल ने अपनी पीसी में खुद की बिजली कटवा दी, इसे कारनामा कहते हैं।

भाजपा के साथ चौथी बार राखी बांधने के लिए तैयार बैठी हैं मायावती।

पत्थर वाली सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखना।

अच्छे काम करने वाली सरकार ने नोटबंदी का कारनामा किया।

बड़े-बड़े लोगों को विदेश में भगा दिया जाता है और लाखों के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं।

मोदी तीन साल बाद कह रहे हैं कि कर्ज माफ कर देगें। मछली को कांटे में लगाकर फंसाते हैं, वही काम कर रहे हैं।

अच्छे दिन वालों ने पिछले तीन साल से केवल मन की बात ही की है।

डिंपल ने कहा कि डायल 100 सेवा को नजर लगे, इसलिए उसकी गाड़ी का रंग काला रखा है।

अच्छे दिन वाले जब भी बोलते हैं जहर उगलते हैं।

मोदी ने बिजली को भी हिन्दू-मुस्लिम बना दिया।

झूठ बोलने की भी हद होती है लेकिन इनका घड़ा अब भर गया है।










संबंधित समाचार