UP Assembly Election: सीएम योगी कहां से लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव? सामने आया इस सवाल का यह जवाब

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये बिछ रही बिसात के बीच जनता के मन में कई तरह के सवाल है। सबसे बड़े सवालों में यह भी शामिल हैं कि आखिर सीएम योगी कहां से चुनाव लड़ेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस सवाल का जबाव

सीएम योगी ने यूपी चुनाव लड़ने पर की पहली टिप्पणी (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने यूपी चुनाव लड़ने पर की पहली टिप्पणी (फाइल फोटो)


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये सियासी बिसात बिछनी शूरु हो चुकी है। सत्ता के लिए शुरू होने वाले घमासान से पहले राज्य की जनता के मन में कई तरह के सवाल हैं। सबसे बड़े सवालों में यह सवाल भी शामिल हैं कि अब तक गोरखपुर सीट से चुनाव से लड़ते और जीतते आये योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में कहां से चुनाव लड़ेंगे? सीएम योगी ने इस सवाल का खुद ही जवाब दे दिया है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान खुद के विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उनके चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि पार्टी हाईकमान जहां से कहेगा, वह वहीं से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है। किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय उसी बोर्ड में ही होता है।

इस मौके पर सीएम योगी ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो कुछ कहा था, सरकार बनने के इन साढ़े चार सालों में हरेक क्षेत्र में उसे करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा चुनाव लड़ते आये हैं, पार्टी के संसदीय बोर्ड के फैसले के अनुसार ही वह फिर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने का पहले ही एलान कर चुके हैं। अखिलेश का कहना है कि वह चुनाव लड़ने के बजाये चुनावी रैलियों और प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान देंगे। 










संबंधित समाचार