यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीएम योगी का तीन दिन का तूफानी दौरा आज से, जानिये सारे कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तूफानी दौरे भी शुरू होने लगे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये आज से शुरू हो रहे सीएम योगी के तीन दिवसीय तूफानी दौरे के कार्यक्रम

सीएम योगी आज से तीन दिन के तूफानी दौरे पर (फाइल फोटो)
सीएम योगी आज से तीन दिन के तूफानी दौरे पर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तूफानी दौरे भी शुरू होने लगे हैं। सीएम योगी आदित्नाथ आज शुक्रवार से तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी रामनगरी अयोध्या के बाद बलरामपुर व गोंडा जाएंगे। उसके बाद वे वाराणसी, जौनपुर तथा गोरखपुर का दौरा करेंगे और 28 की शाम को लखनऊ वापस लौंटेंगे। 

सीएम योगी शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे रामनगरी आयोध्या के जीआइसी ग्राउंड में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इस सामूहिक विवाह समारोह में करीब 500 से अधिक जोड़ों परिणय सूत्र में बंधेंगे, जिनको सीएम योगी भी अपना आशीर्वाद देंगें।

अयोध्या में विवाह समारोहा में शामिल होने के बाद योगी बलरामपुर के लिये रवाना होंगे, जहां वे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे। सीएम योगी यहां श्रद्धांजलि समारोह में बतौर नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 

मुख्यमंत्री कल 27 नवंबर को गोंडा दौरे पर रहेंहे, जहां वे विकास कार्यों के साथ ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और मैजापुर में एशिया के सबसे बड़े डिस्टलरी प्लांट का शुभारंभ करेंगे। इसे बाद वे वाराणसी, जौनपुर तथा गोरखपुर का दौरा करेंगे और 28 की शाम को लखनऊ वापस लौंटेंगे। 










संबंधित समाचार