UP Election: सीएम योगी के गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिये भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सीएम योगी को गोरखपुर से चुनाव लड़ाने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा तंज कसा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिये भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है। सीएम योगी को गोरखपुर से चुनाव लड़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा तंज कसा है। लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस जारी है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही बाबा योगी को अपने घर गोरखपुर वापस भेज दिया है। अब उन्हें गोरखपुर अपने घर में ही रहना है। क्योंकि भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने वाली है। भाजपा ने उन्हें पहले ही घर भेज दिया है जबकि यह काम यूपी की जनता को करना था। 

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा योगी के कभी मथुरा तो कभी अयोध्या और कभी देवबंद से चुनाव लड़ने की बात हो रही थी। लेकिन भाजपा ने चुनाव से पहले ही उन्हें अपने घर भेज दिया गया। भाजपा ने कह दिया है कि उन्हें वहीं रहने दो, क्योंकि वह अब लखनऊ में रहने वाले नहीं हैं। 

एक सवाल के जबाव में अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी अब किसी भाजपा विधायक को सपा में नहीं लेंगे। भाजपा जिस नेता का चाहे अब उसका टिकट काट सकती हैं। हमारे पास भाजपा से आने वालों के लिये अब की जगह नहीं है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी ए और बी सूची पूरी हो चुकी है। सपा इस चुनाव में बहुतच आगे बढ़ चुकी है। इसलिये अब हम किसी भाजपाई को सपा में नहीं लेंगे। 










संबंधित समाचार