गोरखपुर: कच्ची शराब के खिलाफ महिलाओं ने बुलंद की आवाज

डीएन संवाददाता

गोरखपुर जिले में शराब बंद कराने का अभियान जोर पकड़ने लगा है। शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर कच्ची शराब बेचने का विरोध शुरू हो गया है जिसका मोर्चा महिलाओं ने संभाल रखा है।

कच्ची शराब के विरोध में महिलाएं
कच्ची शराब के विरोध में महिलाएं


गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को गोरखपुर के गोला कस्बे में बिकने के लिये आ रही कच्ची शराब को स्थानीय महिलाओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

क्या है मामला:
गोरखपुर को गोला नगर के वार्ड नम्बर एक के डीह स्थान के पास चाय और पकौड़ी के दुकान पर बिकने वाली कच्ची शराब से परेशान महिला घात लगाकर बैठी थी। जैसे ही शराब की खेप आई उसी वक्त एक महिला ने शराब को पकड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आस पास की और भी महिलायें एस मुहीम में शामिल हो गयी और कच्ची शराब के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया। कच्ची शराब को बंद कराने के लिए महिलाओं ने पुलिस पर भी दबाव बनाया। कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई शुरू होने पर महिलाओं की टोली खुद कार्रवाई का नेतृत्व करने लगी और शराब कारोबारीयों के ठिकानो पर जाकर तलाशी लेने लगी। तलाशी के दौरान एक शराब कारोबारी के झोपड़ी से 12 लिटर शराब महिलाओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

इस मामले में पुलिस प्रशासन ने महिलाओं को आश्वासन दिया है जांच की जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे जल्द पूरा किया जाएगा।
 










संबंधित समाचार