सीएम के जनता दरबार में जिला प्रशासन की लापरवाही, कड़ी धूप में खड़े रहे फरियादी

डीएन संवाददाता

सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में जिला प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां सीएम के जनता दरबार में आज फरियादियों की भीड़ दिखाई दी वही उनके व्यवस्था के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए थे।



गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो अपने संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। जनता की सेवा करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक हैं लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी ही उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में पीछे छूट रहे हैं। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर है और गौर करने वाली बात यह है कि सीएम का लगाव गोरखपुर से इतना ज्यादा है कि योगी सीएम बनने के बाद चौथी बार गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां एक तरफ सीएम योगी गोरखपुर पहुंचते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता भी अपनी समस्याएं लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंच जाती हैं जिसे सीएम ध्यान से सुनते हैं और उसके समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश देते हैं।

 

लेकिन इस बार योगी के जनता दरबार में जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। आज सीएम योगी के दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ दिखाई दी लेकिन प्रशासन ने आम जनता के लिए कोई प्रबंध नहीं किया था।

 

बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला सब तेज़ धूप में खड़े रहे और धूप का आलम यह था कि कई महिला और बच्चे गश खाकर गिर गए। 

 

गोरखपुर की जनता को यह उम्मीद रहती है कि सीएम योगी उनकी समस्याओं को निपटा देंगे लेकिन दूसरी तरफ लंबी कतार बनाकर धूप में खड़ा रहना उनके लिए मुसीबत बना हुआ है और फरियादियों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने कोई जरूरी  इंतजाम भी नहीं किए हैं।










संबंधित समाचार