गोरखपुर में नौसढ़ चौक के बांध से पानी का रिसाव बंद, स्थिति काबू में

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में नौसढ़ चौक के बांध से पानी का रिसाव बंद हो गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नौसढ़ बांध से रिसाव होने की बात कही थी, जिसके बाद लोगों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बांध की मरम्मत की और बालू की बोरियां जगह-जगह भरकर रिसाव को बंद किया।



गोरखपुर: जिले के नौसढ़ चौक के पास राप्ती नदी पर बने बांध से पानी का रिसाव अब बंद हो गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने इस बांध से रिसाव होने की बात कही थी, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गयी। 

 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रात में ही उन्होंने रिसाव होते देखा इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गयी। फिर प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों ने बंधे के रिसाव को रोकने में सफलता पायी।

 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राप्ती नदी में नेपाल से पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसी कारण नौसढ़ चौक के पास बने बांध से रिसाव होने लगा। 










संबंधित समाचार