गोरखपुर में फिर सामने आयी चुनावी रंजिश, दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में फिर सामने चुनावी रंजिश को लेकर खूनी खेल का मामला सामने आया है। यहां घर में बुलातक दो भाइयों को मनबढ़ों द्वारा गोली मार दी गई। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
मामले की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)


गोरखपुर: चुनावी रंजिश को लेकर फिर एक बार खूनी खेल का मामला सामने  आया है। कुछ मनबढ़ों ने बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बेलघाट दो भाइयों को घर पर बुलाया और उन्हें गोली मार दी। दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां बड़े भाई की मौत हो गई। छोटे भाई की स्थिति भी चिंताजनक बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच के साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बेलघाट कस्बे के बेलदारी टोला निवासी संजय बेलदार बीती रात में अपने घर पर सोया हुआ था। रात करीब साढ़े नौ बजे कस्‍बे के ही एक व्‍यक्ति ने उसे फोन करके चौराहे पर बुलाया। संजय चौराहे की तरफ जाने लगा तो उसकी छोटा भाई रंजय भी उनके साथ चल दिया।

बताया जाता है कि चौराहे पर पहुंचने के बाद कुछ लोग संजय को उठाकर ले जाने लगे। संजय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। रंजय में उन लोगों का विरोध किया। विवाद बढता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने संजय को गोली मार दी। रंजय ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो रंजय को भी गोली मार दी गई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये।

मौके पर मौजूद अन्य लोग और सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गोली लगने से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान संजय की देर रात मौत हो गई। मृतक संजय की उम्र 22 साल है और रंजय की उम्र 17 साल है। संजय की पत्नी गर्भ से है। उसका एक दो वर्ष का बच्‍चा है। 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमलावरों की तलाश का जा रही है। घटना के बाद एसपी साउथ एके सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बेलघाट के थानाध्‍यक्ष श्‍याम मोहन सिंह का कहना है कि गोली सिर्फ संजय को लगी है। रंजय पर किसी ने चाकू से हमला किया है। पंचायत चुनाव को लेकर संजय और रंजय का गांव के एक व्‍यक्ति से विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार