सोने के फिर गिरे भाव..चांदी भी फिसली, जानिये अब क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

डीएन ब्यूरो

त्योहारी मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 280 रुपये फिसलकर तीन सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पहुंच गया है। यहीं नहीं चांदी के भी भाव लुड़क कर नीचे आ गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें सोने का कितना गिरा भाव और चांदी के दामों में कितनी आई गिरावट

सोने के गिरे भाव
सोने के गिरे भाव


नई दिल्ली: त्योहारी मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 280 रुपये फिसलकर तीन सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 32,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: धनतेरस पर गिरा चांदी का भाव..जानिये अब क्या है नया रेट

इस दौरान औद्योगिक मांग घटने से चाँदी भी 400 रुपये का गोता लगाती हुई 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 13 डॉलर की गिरावट में 1,209.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर गिरा सोने का भाव..जानिये अब क्या है 10 ग्राम की कीमत

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.80 डॉलर की गिरावट में 1,210.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।यास किया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार