सोना पहली बार 44 हजार के पार, चांदी 830 रुपये चमकी
चीन में काेरोना वायरस के नये मामले आने के साथ ही इसके दुनिया के कई अन्य देशों में फैलने की रिपोर्ट के निवेशकों के कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश करने के कारण रही भारी तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1175 रुपये की उछाल लेकर पहली बार 44 हजार रुपये के पार 44020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
नई दिल्ली: चीन में काेरोना वायरस के नये मामले आने के साथ ही इसके दुनिया के कई अन्य देशों में फैलने की रिपोर्ट के निवेशकों के कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश करने के कारण रही भारी तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1175 रुपये की उछाल लेकर पहली बार 44 हजार रुपये के पार 44020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 830 रुपये की चमकते हुये 49850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी
महाशिवरात्रि के कारण स्थानीय स्तर पर शुक्रवार को बाजार बंद रहा था। हालांकि वैश्विक स्तर पर पिछले सत्र में भी कीमती घातुओं में तेजी रही थी और सप्ताहांत पर इसमें अधिक बढोतरी दर्ज की गयी। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर सप्ताहांत पर 10 डॉलर चढ़कर 1643.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 25.80 डॉलर बढ़कर 1642.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार चढ़ाव के बीच काेरोना वायरस की वजह से मांग प्रभावित होने की आशंका में कच्चे तेल में हुयी गिरावट के कारण निवेशकों ने कीमती धातुओं का रूख किया है जिसके कारण पिछले तीन सत्राें में कीमती धातुओं में भारी तेजी देखी गयी है। इसी के कारण सोना 1600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और अभी भी इसमें तेजी आने की संभावना बनी हुयी है।
यह भी पढ़ें: सर्राफा बाजार का हाल-सोना और चांदी में गिरावट
गुरूवार को बंद कारोबार की तुलना में सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.01 प्रतिशत उतरकर 18.48 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। हालांकि गुरूवार को इसमें भी भारी तेजी देखी गयी थी। (वार्ता)