गाजीपुर: पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्टी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने शनिवार को शराब बनाने की अवैध फैक्टी का पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: जनपद की नंदगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने आज शनिवार को शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: बलिया में खुलेआम अवैध शराब बनाने का धंधा, देखिये काले कारनामों का ये वीडियो
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला नंदगंज थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: मनोज राय हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अवैध शराब का काला कारोबार सेप्टिक टैंक की आड़ में चल रहा था। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस अवैध शराब के उपयोग की संभावना जतायी जा रही है । बरामद शराब की कीमत ₹15 लाख आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: मैनपुरी में 250 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नन्दगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में अवैध रूप से शराब बनायी जा रही है। इस सूचना पर जब एसओजी और नन्दगंज थाना पुलिस नारायनपुर गांव पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में पैक शराब की बोतलें, शराब बनाने के उपकरण और रा मेटेरियल बरामद हुआ ।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन लगी हाथ
पुलिस ने बताया कि करीब 2800 शराब की बोतलें मौके से बरामद की गयीं हैं । वहां आसपास सेप्टिक टैंक देखा गया है और इसकी आड़ में शराब बनाये जाने की संभावना भी जतायी जा रही है । बरामद शराब और उपकरणों की कीमत करीब ₹15 लाख आंकी गयी है । शराब अलग-अलग ब्रांड की अलग-अलग पैकिंग में है और ज्यादा संभावना है कि यहां शराब बनाकर पैक की जाती है।
उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है क्योंकि चुनावों के मद्देनजर ऐसी चीजों पर नियंत्रण आवश्यक है ।