गाजियाबाद: वेतन विसंगतियों को लेकर एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

एनटीपीसी दादरी एम्प्लाइज यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। वेतन विसंगतियों समेत तमाम मुद्दों को लेकर कर्मचारियों ने सयंत्र के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया। पूरी खबर..

धरना-प्रदर्शन करते कर्मचारी
धरना-प्रदर्शन करते कर्मचारी


गाजियाबाद: एनटीपीसी दादरी एम्प्लाइज यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सयंत्र के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरी नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

 

 

कर्मचारी लंबे समय से वर्षों से पेंडिंग पॉलीसी के निस्तारण करने की भी मांग कर रहे है। मांगें पूरी न होने से गुस्साये कर्माचारियों द्वारा अब प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाया जा रहा है। गेट पर धरना देने के लिये भारी संख्या में कर्मचारी की मौजूद रहे। 

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रबंधन जिस तरह से कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वह सरासर गलत है। प्रबंधन कार्यपालकों की तुलना में अकार्यपालकों के साथ धोखा कर रही है। 

कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एवं महासचिव चंद्रपाल सिंह व वेतन संशोधन समिति के केंद्रीय प्रतिनिधि एसके यादव ने कहा कि कर्मचारियों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में यूनियन किसी भी हद तक जाने को तैयार है। आगे की रूपरेखा तय करने के साथ कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ बुधवार को गेट धरना खत्म किया। 
 










संबंधित समाचार