कॉलेज कर्मचारियों के वेतन की मांग को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

भाजपा के कई विधायक कॉलेज कर्मचारियों के वेतन की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है।

भाजपा विधायकों का ये धरना प्रदर्शन दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान करने के लिए है। 

यह भी पढ़ें | केजरीवाल को ‘सर्दी में पसीना आ रहा है’; गिरफ्तारी की आशंका से कांप रहे हैं

ये 12 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध है, पिछले कई सालों से इन कॉलेज के शिक्षक वेतन के अनियमित भुगतान और अन्य लाभों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं पिछले तीन साल से कथित तौर पर वेतन के भुगतान में अनियमित को लेकर दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए थे, आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है।

यह भी पढ़ें | BJP Protest: सीएम पद से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, भाजपा का दिल्ली में प्रदर्शन, सिरसा का बड़ा बयान

कॉलेज कर्मचारी संघ ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाता कि उन्हें अभी सिर्फ सितंबर तक के ही वेतन का भुगतान किया गया है।










संबंधित समाचार