India vs England 1st Test: चौथे दिन का खेल खत्म, 178 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत को मिला इतने रनों का लक्ष्य

डीएन ब्यूरो

भारत ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रनों पर ढेर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीम इंडिया
टीम इंडिया


चेन्नईः भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन और बनाने होंगे, जबकि इंग्लैंड को 9 विकेट झटकने होंगे। 

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में भारत को मिली बड़ी सफलता, रूट भी हुए आउट 

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 61 रन पर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया जिससे भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 420 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर बनाया जबकि भारत ने चौथे दिन छह विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 337 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए और उसने भारत के सामने 420 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया।

यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैड का स्कोर 555 रन, रुट ने बनाया ये यादगार रिकॉर्ड 

अश्विन ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की शुरुआत की और टर्न तथा उछाल लेती पिच का फायदा उठाते हुए 17.3 ओवर में 61 रन पर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 46.3 ओवर में 178 रन पर समेट दिया। अश्विन ने इस तरह 28वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच विकेट और चेन्नई में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए। अश्विन ने इस तरह मैच में नौ विकेट पूरे किये। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे।










संबंधित समाचार