फिरोजाबाद: ड्रोन कैमरे से घरों की छत पर रखी जा रही है नजर

डीएन ब्यूरो

फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 घरों की छतों से ईंटें बरामद हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से इन घरों की छत पर ईंटों के ढेर बरामद किये गये। सभी को नोटिस दिया जा रहा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फिरोजाबाद (उप्र):  फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 घरों की छतों से ईंटें बरामद हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से इन घरों की छत पर ईंटों के ढेर बरामद किये गये। सभी को नोटिस दिया जा रहा है। ईंटें हटवा दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने देवा सेक्टर पर मार गिराए 2 पाकिस्तानी सैनिक

इस बीच बीते दिनों नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर 13 लोगों को नोटिस भेजे गये हैं। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग एक जगह नहीं बल्कि अपने मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ें। पटेल ने बताया कि पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद हैं और फ्लैग मार्च कर रहे हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार