Crime in UP: फिरोजाबाद में युवक की हत्या कर गली में फेंका शव, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। रात में सो रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


फिरोजाबाद: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिकोहाबाद के खेड़ा मोहल्ले में घर के बाहर सो रहे युवक की सोमवार को देर रात कुछ युवकों ने इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आरोपी शव को गली में फेंककर भाग गए।

देर रात की घटना होने के कारण 6 घंटों तक शव गली में पड़ा रहा, जिसके बारे में किसी को कोई भनक नहीं लगी। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को खबर की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और शव को हिरासत में ले लिया।

मृतक का नाम रामगोपाल है और वह भाई के साथ हलवाई का काम करता था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवती से छेड़खानी के चलते युवक की हत्या हुई है।

घर के बाहर सो रहा था युवक

सोमवार की रात रामगोपाल अपने घर के बाहर सो रहा था। तकरीबन रात के 11 बजे कुछ युवक अचानक से उसे पीटने लगे और उसकी चारपाई में भी आग लगा दी। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई थी उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने खून से लथपथ शव को गली में ही फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

पड़ोसी के साथ हुआ था झगड़ा

मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ दिन पहले उनके बेटे का पड़ोस के रामभरोसे बघेल के साथ झगड़ा हुआ था। इसी के चलते परिजनों ने बघेल के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

युवती से छेड़खानी का मामला

पुलिस ने जब शक के आधार पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक ने उनकी बेटी से छेड़खानी की थी, जिसके लिए उसको मना भी किया गया था। पंचायत होने के बाद भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आया।

की जा रही है मामले की जांच

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए पड़ोसियों का कहना है कि उनका रामगोपाल के साथ झगड़ा तो था लेकिन उनका रामगोपाल की हत्या के पीछे कोई हाथ नहीं है। मामले की तफ्तीश करते हुए एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण ने बताया कि मृतक का शव गली से बरामद हुआ और जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत ज्यादा पीटने की वजह से हुई है। पड़ोसी परिवार से पूछताछ की जारी है। आगे के क्रम में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार