Uttar Pradesh: दो ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से लगी भीषण आग, एक की जिंदा जलकर मौत
रविवार को सुबह-सुबह चार बजे हाई पास के एक भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में दो ट्रक आग में फूंक गई हैं। आग इतनी ज्यादा भीषण थी की इसमें एक आदमी जिंदा जल गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः रविवार को जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 4 बजे दो ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
ये टक्कर इतनी ज्यादा भीषण थी की दोनों ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर का पैर ट्रक में फसने की वजह से जिंदा जलकर मौत हो गई। फायर विभाग को सूचना दी गई। पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण घटना स्थल पर नहीं जा सकी। तभी फुरसतगंज क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी की दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल
यह भी पढ़ें: पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा, लाखों के जेवर और नकदी हुए बरामद
जब तक भीषण आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक के ड्राइवर राजेश सिंह जिंदा जल चुका था। हादसे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोसों तक दोनों तरफ जाम लग गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अमेठी जनपद से होकर गुजरने वाला बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुरसतगंज कोतवाली क्षेत्र के नहर कोठी चौराहे और इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के मध्य स्थित लाल ढाबा के पास सुबह 4:00 बजे के लगभग सुल्तानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहे ट्रक और रायबरेली की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
Accident in Maharajganj: होली की रात बनी कोहराम की रात, मची अफरा-तफरी
यह भी पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, तीन गंभीर रूप से घायल
जिसके कारण दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। ट्रक के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बाहर निकल आए और ट्रोला का खलासी करन 25 वर्ष भी बाहर निकल गया लेकिन 55 वर्षीय ड्राइवर राजेश सिंह निवासी थाना अजगैन जनपद उन्नाव का पैर ट्रोला में फंस गया जिसके चलते वो बाहर नहीं निकल सका और उसकी ट्राला में ही जिंदा जलकर मौत हो गई।