राजधानी दिल्ली में तेंदुए का खौफ, पकड़ने के लिए 50 पुलिसकर्मी और वन विभाग की 40 टीमे तैनात

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में शुक्रवार रात देखे गए तेंदुए की तलाश अब भी जारी है। हालात पर नजर रखने के लिए इलाके में कम से कम 50 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में 48 घंटों से तेंदुए का खौफ जारी
दिल्ली में 48 घंटों से तेंदुए का खौफ जारी


नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में शुक्रवार रात देखे गए तेंदुए की तलाश अब भी जारी है। हालात पर नजर रखने के लिए इलाके में कम से कम 50 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, “48 घंटे से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है। वन विभाग द्वारा लगाए गए दो पिंजरे अब भी वहीं रखे हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर नेब सराय इलाके में एक फार्महाउस के पास तेंदुआ देखा गया। उसके बाद से वह नजर नहीं आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए नेब सराय पुलिस थाने के कम से कम 50 कर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है, जो थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र राणा की देखरेख में वन विभाग के कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम दिन में कम से कम तीन बार घोषणा कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि अगर उन्हें तेंदुआ दोबारा दिखे तो क्या करें और क्या न करें।”

वन विभाग ने शनिवार को कहा कि 40 कर्मियों की दो टीम ने ‘अरावली हिल्स रेंज’ से जुड़े वन क्षेत्र की तलाशी ली है।










संबंधित समाचार