फतेहपुर में फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, प्रशासन सतर्क

डीएन संवाददाता

एक बार फिर यहां धर्मांतरण का मुद्दा तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जबरन धर्मांतरण के प्रति चिंता और गुस्सा जताते हुए गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी को इसके खिलाफ ज्ञापन दिया। जिला प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।



फतेहपुर: एक बार फिर यहां धर्मांतरण का मुद्दा तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। धर्मांतरण के प्रति आक्रोश और चिंता जताते हुए गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी को इसके खिलाफ ज्ञापन दिया। इन संगठनो ने ज्ञापन में सीधे तौर पर ईसाई मिशनिरियों और वर्ड विजन इंडिया पर जबरन धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगाये है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते विहिप और बजरंग दल के लोग

प्रशासन ने कहा- होगी मामले की जांच ​​​​​​​

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ बजरंग दल के प्रवक्ता आनंद तिवारी ने कहा कि वर्ड विजन इंडिया फतेहपुर में चाईल्ड डेवेलपमेंट के नाम पर धर्मांतरण का गंदा खेल खेल रही है। उन्होंने कहा कि सन 2013-14 में फतेहपुर के टीसी गांव के तीस परिवारों का इन्होंने धर्म परिवर्तन कराया था, जिनकों हमने रंगे हांथो पकड़ा था। विहिप और बजरंग दल के ज्ञापन पर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।
 

वर्ल्ड विज़न इंडिया ने आरोपों का बताया बेबुनियाद

इस मुद्दे पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में वर्ल्ड विज़न इंडिया के फतेहपुर प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल लाल ने बातचीत के दौरान इन सभी आरोपों को निराधार और गलत बताते हुए नकारा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन सामाजिक कार्यों और बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है।  
 










संबंधित समाचार