फतेहपुर: स्कूल में तीसरी बार चोरी, लाखों का माल किया साफ
खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहलोलपुर ऐलई में चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद की खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहलोलपुर ऐलई में चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर स्कूल की दीवार और खिड़की तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। चोरी हुए सामान में 75 इंच की स्मार्ट टीवी, वाईफाई सिस्टम और सीपीयू शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई के लिए किया जाता था।
दीवार और खिड़की तोड़कर हुई चोरी
प्रधानाचार्या कैसर परवीन ने बताया कि चोरों ने स्कूल के पीछे की दीवार और खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गए। चोरी का पता सुबह स्कूल खुलने पर चला।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास विफल, जांच में जुटी पुलिस
तीसरी बार हुई चोरी
यह विद्यालय में तीसरी बार चोरी की घटना है। इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। ग्राम प्रधान विजय करन सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से रात्रि गश्त के दौरान स्कूल पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई का आश्वासन
खागा कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि वारदात स्थल का निरीक्षण किया गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस मुस्तैद
स्कूल प्रशासन की चिंता
स्कूल प्रशासन ने बार-बार हो रही चोरियों पर चिंता जताई है। प्रधानाचार्या ने कहा कि चोरियां न केवल स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी असर डाल रही हैं।