Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
फतेहपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिले के खागा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने काबू में कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, नकदी, मोबाइल फोन और एक सेंट्रो कार बरामद हुई है।
डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना खागा थाना क्षेत्र के टिकारी मोड़ के पास हुई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर इरशाद अपने साथी नौसाद के साथ कार में आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने और फायरिंग करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें इरशाद घायल हो गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इरशाद(23 वर्ष), निवासी रायबरेली (घायल) व फतेहपुर के नौसाद कुजडा(21 वर्ष), के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Roorkee: पुलिस ने वांछित बदमाश को कैसे फंसाया जाल में
मुठभेड़ में अपराधियों के पास से 1 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 900 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन, 1 सिल्वर रंग की सेंट्रो कार बरबाद हुई। गैंगस्टर इरशाद पर हत्या, लूट और चोरी सहित 8 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि नौसाद पर चोरी और अन्य मामलों में 2 मुकदमे पंजीकृत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे। इरशाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।