फतेहपुर: शराब के नशे में मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहपुर में पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना शनिवार देर रात की है, जब नगर पंचायत क्षेत्र में शराब के नशे में आजाद सिंह और जलंधर के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया।
शराब के नशे में विवाद बना मारपीट का कारण
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शराब के नशे में दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया और गाली-गलौज करने से मना किया। लेकिन, आजाद सिंह ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस के सामने ही मारपीट करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ शातिर अपराधी को धरा
शांति भंग करने पर कार्रवाई
उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में दो व्यक्तियों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आजाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार