फतेहपुर: अधिवक्ता के घर हुई चोरी में पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार, सामान बरामद
फतेहपुर के सदर कोतवाली में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर(fatehpur): जनपद के सदर कोतवाली में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि विगत 4 जनवरी के दिन पीरनपुर मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता आयूब अहमद ने तहरीर दी थी कि वह परिवार के साथ सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दो दिन बाद जब घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे दो चोर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। दोनों चोरों ने घर के 4 कमरों का ताला तोड़ने के बाद अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए कैश और साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात चोरी किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शराब के नशे में मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि अधिवक्ता के घर हुई चोरी के मामले में दो चोर चोरी के माल के साथ गढ़ीवा पक्की पुलिया के पास खड़े है। जिस पर एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुचकर दोनों चोर मुशर्रफ खान 40 वर्ष निवासी मऊ थाना मोहनलाल गंज लखनऊ को गिरफ्तार किया। इनके ऊपर करीब 8 मुकदमा पहले से दर्ज हैं।
दूसरा चोर आफाक 35 वर्ष निवासी पानी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोरों के पास से एक लाख 5 हजार कैश,तीन मोबाइल फोन, लाखों रुपए कीमत के जेवर बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ शातिर अपराधी को धरा
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: