फतेहपुर: मजदूर को 2 किलोमीटर तक घसीटती रही तेज रफ्तार कार, लोगों ने पकड़कर की तोड़फोड़
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेरागढ़ीवा गांव के पास एक मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद मजदूर कार के बोनट में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटता रहा।
स्कॉर्पियो ने किया पीछा
यह भी पढ़ें |
लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
थरियांव थाना क्षेत्र के सनगांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर कंधई पासवान हादसे के बाद कार में फंसा रहा। पीछे से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने जब यह देखा तो उसने कार का पीछा कर उसे रोक लिया। इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही, चालक की भी जमकर पिटाई की।
घायल मजदूर कानपुर रेफर
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में Crime बेलगाम, बर्तन व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप
कार में सवार थे कौशांबी के लोग, चालक हिरासत में
थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार लखीमपुर खीरी की है और उसमें कौशांबी के चार लोग सवार थे। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को थाने में खड़ा करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कई लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। स्कॉर्पियो चालक की सूझबूझ से मजदूर की जान बच सकी।