वृद्ध महिला की जमीन पर जबरन कब्जा, एसपी से महिला ने लगाई गुहार

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा में वृद्ध महिला ने आरोप लगाया की उसकी जमीन में जबरन कब्जा कर मकान बनाये बनाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला ने की शिकायत
महिला ने की शिकायत


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा में वृद्ध महिला ने आरोप लगाया की उसकी जमीन में जबरन कब्जा कर मकान बनाये बनाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव में जबरन बेशकीमती जमीन में कब्जा किये जाने का आरोप लगाकर उसका समान फेक कर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया। वहीं पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जबरन पुलिस फोर्स उन्हें परेशान कर फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि उसको और उसके बेटे सहित पड़ोसी महिला को परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

वृद्ध महिला राजरानी की माने तो 1832 गाटा संख्या में 2 बीघा जमीन में उसके दो बेटों और उसका बराबर का 3 हिस्सा है जिसमें कोई बटवारा नहीं हुआ और बेटों ने अपनी जमीन बेच दिया, जिसमें एक बेटे भारत की 7 बिस्वा भूमि प्रीति देवी ने खरीदी है तो वंही भूमाफिया घन श्याम शिवहरे ने प्रीति देवी जमीन पर प्रशासन को गुमराह कर जबरन कब्जा किया। वृद्ध महिला ने बताया कि घनश्याम शिवहरे ने पांच बिस्वा जमीन उसके दूसरे बेटे अनिल से अपने नाम करा उसका एक्सीडेंट करा दिया और उसकी मौत हो गई थी लेकिन भूमाफिया घनश्याम शिवहरे जबरन मेरी शेष बची जमीन की फर्जी बिक्री कर दिया और उसी जगह पर घनश्याम शिवहरे अपने साथी दबंग भूमाफिया अमित मौर्य के साथ निर्माण कार्य करवा रहा है वह भी उसकी जमीन जो रोड की बेस कीमती है।

जबकि वृद्ध महिला और प्रीति देवी के साथ दबंगो ने मारपीट किया और हॉस्पिटल में भर्ती रही लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया मैने बटवारे का मुकदमा SDM खागा कोर्ट में डाल रखा है लेकिन उस मामले में कोई कार्यवाही नही हो रही है। बल्कि कब्जा करने वालो द्वारा चौकी पुलिस की आड़ में कब्जा किया जा रहा हैं। पुलिस मेरी सुनवाई नही कर रही है। हालांकि इस मामले में नायाब तहसीलदार और खागा कोतवाल ने बताया कि महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है। इस मामले में महिला और उसके बेटे के द्वारा की गई सभी रजिस्ट्री को निकलवाकर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें | लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव










संबंधित समाचार