Maharajganj: अस्पताल में नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप, परिजनों को सौंपा बच्चे का जला शव, जमकर हंगामा
फरेंदा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल में डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की जान चली गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः फरेंदा थाना क्षेत्र के उत्तरी बाईपास पर स्थित जीवनदायिनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बांगला चौराहा निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी शीला को फरेंदा प्रसव के लिए भर्ती कराया था। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद चिकित्सक बच्चे व्यवस्था की हालत गंभीर बताकर इलाज करते रहे। शुक्रवार की शाम जब चिकित्सकों ने परिजनों को बच्चे को नहीं दिखाया तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, मची सनसनी
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुछ लोगों को अस्पताल से पूछताछ के लिए थाने लेकर गए। थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले में जीवनदायनीय हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा संख्या 98/21, धारा 304 आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला रेडिएंट वार्मर में झुलसने से नवजात की मौत का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पोखरे में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मिली सनसनी