इटावा: सैफई में 5.42 करोड़ की लागत से बनीं रोडवेज कार्यशाला का जल्द होगा उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई में 5.42 करोड़ की लागत से बने रोडवेज कार्यशाला को जल्द ही चालू किया जायेगा। कई वर्षों के इंतजार के बाद इस कार्यशाला का निर्माण हुआ है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इटावा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई में निर्माणाधीन 5.42 करोड़ की लागत से रोडवेज कार्यशाला का सपना साकार हो गया है। योगी सरकार द्वारा इसके लिये धन अवमुक्त करने से कार्यदायी संस्था सीएडडीएस ने इसके निर्माण का कार्य पूरा करके इस माह के अंतिम सप्ताह में इसे हैंडओवर करने की तैयारी कर ली।

मुलायम सिंह यादव की सरकार ने रोडवेज की बसों की मरम्मत के लिए इटावा-बरेली मार्ग पर इटावा से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर ग्राम उदयपुरा के पास केंद्रीय कार्यशाला का निर्माण कराया गया था। उस समय सैफई में विकास की किरण नहीं पहुंची थी। विकास के नाम पर चंद कार्य ही हुए थे, इसके बाद प्रदेश में दूसरी बार बनी सपा की सरकार ने सैफई में विकास की गंगा प्रवाहित करने की कोशिश की। यहां रोडवेज बस स्टैंड का अभाव था, जिसे अखिलेश सरकार ने बनवाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें | सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई में नेताजी के भव्य स्मारक का शिलान्यास, अखिलेश यादव ने किया भूमि पूजन

इटावा-मैनपुरी हाइवे के किनारे सैफई आ जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोडवेज कार्यशाला की आधार शिला रखी थी, जिसका निर्माण शुरू होने से पूर्व सपा सरकार गिर गई। इसके बाद योगी सरकार ने इस अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था की।

सैफई में बन कर तैयार हो रही कार्यशाला में इटावा डिपो, औरैया डिपो, बेवर डिपो, मैनपुरी डिपो के साथ इटावा रीजन से जुड़े अन्य डिपो की रोडवेज बसों की मरम्मत की सुविधा मिल सकेगी। इटावा मैनपुरी मार्ग पर अब कोई भी बस ब्रेकडाउन में खड़ी नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: चुनावी नतीजों के बाद पहली बार सैफई में जुटा यादव कुनबा, होली के बहाने बड़ा संदेश










संबंधित समाचार