यूपी में हार के बाद ऐसे मनी अखिलेश यादव की होली
उत्तर प्रदेश में बड़ी हार के बाद अखिलेश यादव समर्थकों के साथ होली खेलते नजर आए। अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे और जमकर होली खेली।

इटावा: उत्तर प्रदेश में बड़ी हार के बाद अखिलेश यादव समर्थकों के साथ होली खेलते नजर आए। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने के बाद अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे और समर्थकों के साथ होली खेली।
यह भी देखे: उमंग के बीच मना रंगों का पर्व होली
यह भी पढ़ें |
होली पर सपा-बसपा का नया वीडियो सामने, अनोखे अंदाज में रंगों के त्यौहार की बधाई
इस दौरान समर्थकों की नारेबाजी और लगाव को देखकर भावुक हुए अखिलेश यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने का काम करना है। वहां से अखिलेश यादव समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए इटावा की ओर कूच कर गए।
यह भी पढ़ें |
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई में नेताजी के भव्य स्मारक का शिलान्यास, अखिलेश यादव ने किया भूमि पूजन
आपको बता दें कि 2017 के चुनावों में सपा 50 सीटें भी हासिल नहीं कर पाई, वह 47 पर ही सिमट गई।