इटावा में अधिवक्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, फूंका अजहर मसूद का पुतला

डीएन ब्यूरो

इटावा में अधिवक्ताओं ने आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही इस घटना का विरोध भी किया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला फूंकते अधिवक्ता
आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला फूंकते अधिवक्ता


इटावा: पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद से पूरे देश में हलचल मची हुई है। हर कोई इस आत्मघाती हमले की निंदा कर रहा है और साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहा है। सभी जगह लोग अपने अपने तरीके से इस घटना का विरोध भी कर रहे हैं।

एसएसपी चौक पर फंका पुतला

अब इसी घटना को लेकर इटावा में भी विरोध देखने को मिल रहा है। यहां पर अधिवक्ताओं  ने आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया और साथ ही इस घटना का विरोध भी किया। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट मनोज शाक्य और एडवोकेट राजू यादव के नेतृत्व में एसएसपी चौराहे पर कुख्यात आतंकी अजहर मसूद का पुतला फूंका। 

ये भी रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से साकेत शुक्ला, अनिल वर्मा, देवेंद्र पाल, अमित भदौरिया, ऋषि शाक्य, संजीव कुमार, चंद्रप्रकाश यादव, सुभाष प्रजापति, हंसमुखी शंखवार, मंजू शाक्य, अश्वनी सिंह समेत सैकड़ो वकील उपस्थित थे।
 










संबंधित समाचार