लॉकडाउन में बाराती लेकर शादी करने पहुंचा दुल्हा, पढ़ें अनोखी शादी की कहानी
लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार को एक शादी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर अनोखी शादी के बारे में..
अलीगढ़ः लॉकडाउन के बीच बुधवार को एक अनोखी शादी हुई है। जिसमें दुल्हा-दुल्हन और बाराती भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: पूरा महराजगंज जिला नहीं होगा सील, दो थानों के चार हॉटस्पाट होंगे सील
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो के बजाए एक ही शिफ्ट में खुलेगी दुकान
दरअसल अलीगढ़ में अंकित वशिष्ठ पुत्र स्व. बृजेश चंद्र शर्मा निवासी सासनीगेट की शादी बिहारी नगर निवासी नेत्रपाल शर्मा की बेटी मोहिनी के साथ आठ अप्रैल को तय हुई थी। जिसके बाद कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण दोनों को शादी भी अटक गई। वहीं अंकित के बहनोई का कहना है कि शादी के लिए अगले दो साल तक कोई और मुहुर्त नहीं था इसलिए उन्हें तय तारिख पर शादी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: लॉकडाउन के दूसरे दिन डीएम ने बाजारों का किया निरीक्षण, लोगों से की अपील
शादी में अंकित की तरफ से उनकी बहन और भाई शामिल थे, जबकि मोहिनी की ओर से उनकी माता और पिता मौजूद थे। चारों के आधार कार्ड जमा किए गए। पूरी हिंदू रिवाज से शादी संपन्न की गई और 12 बजे दुल्हन की विदाई भी की गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शादी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा था। परिवार ने इसकी अनुमति भी ले रखी थी। साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करने की हिदायत दी गई।