DU Admission: अब चौथी कटऑफ पर रखें नज़र...

डीएन संवाददाता

दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथे कटऑफ के लिए एडमिशन कल से शुरू किया जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स को अभी तक एडमिशन नहीं मिल पाया है उनके लिए यह कटऑफ लिस्ट बेहद जरूरी है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डीयू में ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए तीसरा कटऑफ खत्म हो गया हैं। तीसरा कटऑफ खत्म होने के बाद अब चौथा कटऑफ कल यानि 13 जुलाई को आनेवाला है। अगर अभी तक आपका डीयू में एडमिशन नहीं हुआ है और आप एडमिशन लेने की सोच रहें हो तो कल यानि 13 जुलाई को आनेवाले कटऑप पर नज़र रखे।

यह भी पढ़ें: 'डीयू में एडमिशन मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं'

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीसरे कटऑफ के तहत 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। ग्रेजुएशन में अब 16 हजार सीटें बाकि हैं। चौथे कटऑफ के तहत 13 से 15 जुलाई तक एडमिशन होंगे।

यह भी पढ़ें: Dynamite News Exclusive: न हों निराश, डीयू में एडमिशन के अभी और भी हैं मौके

विशेषज्ञों का कहना है कि चौथी कटऑफ में 0.25 से 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिलने वाली है।इसमें भी परिसर के बाहर मौजूद कॉलेजों में कटऑफ में अधिक कमी की संभावना है। उत्तरी परिसर के कॉलेजों में तो कुछ एक पाठ्यक्रमों में ही सीटें खाली हैं। अर्थशास्त्र व बीकॉम जैसे कोर्स में गुंजाइश कम ही होगी।

देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं।










संबंधित समाचार