डीयू में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन प्रक्रिया शुरू...

डीएन संवाददाता

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन की प्रक्रियाएं आज से शुरू हो गई है। अगर आप भी डीयू में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन की प्रक्रियाएं आज से शुरू हो गई हैं। डीयू में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के प्रारंभिक व मुख्य ट्रायल खत्म होने के बाद तकरीबन 1100 छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। अब 800 सीटों के लिए इन छात्रों का एडमिशन आज से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: 'डीयू में एडमिशन मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं'

सबसे बड़ी बात यह है कि छात्रों का नाम लिस्ट में आने का हरगिज मतलब यह नहीं कि एडमिशन हेतु उनकी सीट पक्की हो गई है। दूसरी ओर स्पोर्ट्स कोटे का ट्रायल संपन्न होने के बाद फाइनल लिस्ट गुरुवार को जारी की जाएगी। उसके बाद ही स्पोर्ट्स कोटे का एडमिशन शुरू होगा।स्पोर्ट्स कोटे के कारण कई ऐसे छात्रों को डीयू में एडमिशन मिलेगा जिनके कटऑफ मार्कस कम थे। स्पोर्ट्स कोटे में छात्रों को कटऑफ हेतु अतिरिक्त ग्रेड अथवा मार्कस दिये जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Dynamite News Exclusive: न हों निराश, डीयू में एडमिशन के अभी और भी हैं मौके

बता दें कि ईसीए के लिए 11 से 13 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उसके बाद कॉलेज पहली लिस्ट जारी करेगा। 15 से 17 जुलाई तक कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं।










संबंधित समाचार