डीयू की चौथी कटऑफ जारी, शेष 15 हजार सीटों पर दाखिले शुरू

डीएन संवाददाता

दिल्ली विश्वविद्यालय ने चौथी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार के कटऑफ लिस्ट में भले ही सामान्य के लिए दाखिले सीमित हों लेकिन रिजर्व कैटेगिरी की सीटें खाली हैं, इसलिए इन वर्गों के छात्र दाखिला ले सकते हैं।

डीयू की चौथी कटऑफ जारी
डीयू की चौथी कटऑफ जारी


नई दिल्ली: डीयू में तीसरी कटऑफ के आधार पर दाखिलों की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस दौरान काफी सख्यां में छात्रों ने दाखिला लिया। डीयू में अब भी तकरीबन 15 हजार सीटें बची हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरूवार सुबह चौथी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: 'डीयू में एडमिशन मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं'

यह भी पढ़ें | जानिए डीयू में किन-किन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए..

चौथी कटऑफ लिस्ट में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब भी अधिकतर कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के चांस हैं। इस कटऑप लिस्ट में विभिन्न कोर्स में 0.25 से लेकर 5 फीसदी तक की गिरावट हुई है।

यह भी पढ़ें: एडमिशन के बाद अब रहने का उचित ठिकाना न मिलने से बढी छात्रों की चिंता

यह भी पढ़ें | 12वीं के बाद इन शार्ट कोर्स को करके बनाए बेहतर करियर..

चौथी कटऑफ में भले ही सामान्य के लिए दाखिले सीमित हों लेकिन रिजर्व कैटेगिरी की काफी सीटें खाली हैं, इसलिए इन वर्गों के छात्र दाखिला ले सकते हैं। इस कटऑफ के आधार पर दाखिले आज से शुरू होंगे और 15 जुलाई तक चलेंगे। चौथी कटऑफ में छात्रों के लिए उत्तरी-दक्षिणी परिसर से बाहर के कॉलेजों में ही अधिक मौके बचे हैं। चौथी कटऑफ में कई कॉलेजों में अधिकतर पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद हो गए हैं।

देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं।










संबंधित समाचार